Thursday, 29 October 2015

मौन

1
मौन वो भी थे 
मौन ये भी हैं
वो मौन किये जाते थे
ये समय के अनुसार मौन हो जाते हैं




2
अहिंसा परमो धर्म तो है
ऐसा हम सभी जानते है
और
जो नहीं जानते
उन्हें जानना पड़ेगा
मगर हिंसा क्या है
यह कौन सा धर्म है
या धर्म के लिए हिंसा करना
अहिंसा ही है
यदि वह अहिंसा है
तो वो परम धर्म है
ये तो सर्वविदित है
तो आखिर इस दुनिया के लोग
क्या है
हिंसक या अहिंसक
यह कह पाना कठिन है.....मनोज 'पथिक'

No comments:

Post a Comment